चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

हरिद्वार(आरएनएस)। चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। कार्रवाई के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को ज्ञापन सौंपा। स्थानीय लोगों का कहना है कि चाइनीज मांझा जानलेवा साबित हो रहा है। युवा नेता अभिषेक गौड ने कहा कि कई लोग चाइनीज मांझे के कारण अपनी जान गवा चुके हैं। ज्वालापुर और हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में धड़ल्ले से चाइनीज मांझे की बिक्री की जा रही है। वसंत पंचमी पर हरिद्वार में जमकर पतंगबाजी होती है। कई लोग चाइनीज मांझे की बिक्री गुपचुप तरीके से कर रहे हैं। आरोप लगाया कि प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। दोपहिया वाहन चालक इसकी चपेट में आ जाते हैं। महिलाएं और बच्चे भी चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं।


Exit mobile version