जागेश्वर धाम में खुदाई के दौरान निकला शिवलिंग, भक्तों की जुटी भीड़
अल्मोड़ा। जनपद के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में बुधवार सुबह खुदाई के दौरान एक प्राचीन शिवलिंग मिलने से लोग अचंभित हो गए। कुछ ही समय में खबर पूरे इलाके में फैली तो दर्शन के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया। कुछ समय से जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत लाइटिंग के लिए केबल बिछाने का काम चल रहा है। इसके लिए कार्यदायी संस्था पूरे मंदिर समूह में खुदाई कार्य कर रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह खुदाई के दौरान श्रमिकों को केदारनाथ व जागेश्वर मंदिर के ठीक पीछे जमीन के नीचे एक प्राचीन शिवलिंग मिला। कुछ ही देर में इसकी जानकारी पूरे इलाके में फैल गई। जिसके बाद लोग इस शिवलिंग के दर्शन के लिए मंदिर में जुटने लगे। बताया जा रहा है कि जमीन से करीब एक फिट नीचे वास्तविक स्थिति में शिवलिंग मिला है। शिवलिंग मिलने के बाद कार्यदायी संस्था ने उस स्थान पर खुदाई का कार्य रोक दिया। आजकल सीजन के चलते जागेश्वर धाम में स्थानीय से लेकर बाहर से आए भक्तों की भीड़ जुटी रहती है। शिवलिंग निकलने के बाद भक्तों ने रोली, चंदन और पुष्प अर्पित कर भगवान शिव का विधिवत पूजन किया। साथ ही भोले के जयकारे भी लगाए।