जगदीश हत्याकांड से रामनगर में आक्रोश

हल्द्वानी। अल्मोड़ा जिले में हुई जगदीश चंद्र की हत्या को लेकर रामनगर के लोगों में खासी नाराजगी है। रविवार को विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग लखनपुर क्रांति चौक पर एकत्र हुए। हाथ में मृतक जगदीश का चित्र, नारे लिखी तख्तियां को लेकर नारेबाजी की। जगदीश को न्याय दो के साथ प्रदेश सरकार और अल्मोड़ा जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। उत्तराखंड सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष इस्लाम हुसैन ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी जातिवाद का जहर बढ़ता ही जा रहा है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी व समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीश कुमार ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड की जितनी निंदा की जाए वह कम है। वक्ताओं ने कहा कि यदि समय पर जिला प्रशासन ने नव दंपति को सुरक्षा प्रदान की होती तो आज जगदीश जिंदा होते। रोहित, ललित उप्रेती, तुलसी छिम्बाल, कौशल्या, सरस्वती जोशी, डॉ. धनेश्वरी घिल्डियाल, किरण आर्य, उषा पटवाल, मनमोहन अग्रवाल, योगेश सती, मनमोहन अग्रवाल, गोपाला असनोड़ा, मोहन सिंह सजवान, मोहन एसआर टम्टा, पनीराम, मदन मेहता, दिगंबर, महेश जोशी, इंद्रजीत, प्रेम पपनै आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version