
पौड़ी। पूर्व विधानसभा सचिव जगदीश चंद्र ने पौड़ी विधानसभा सीट से दावेदारी ठोकी है। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी से पौड़ी विधानसभा में दावेदारी कर रहे है। उन्हें विश्वास है कि पार्टी उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट देगी।
पौड़ी में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व विधानसभा सचिव जगदीश चंद्र ने कहा कि वे पिछले लंबे समय से पौड़ी विधानसभा के गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुन रहे है। कहा कि पौड़ी विधानसभा के कई गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सुविधाओं की कमी से लगातार पलायन हो रहा है। कहा कि वे कांग्रेस पार्टी से पौड़ी विधानसभा में दावेदारी कर रहे हैं। हाईकमान जो भी निर्णय लेगा उसका पालन किया जाएगा। कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर पौड़ी विधानसभा के गांवों की मूलभूत सुविधाओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि विधानसभा सचिव रहते हुए उन्हें क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को जुटाने व अन्य कार्य करने का अनुभव रहा है। इसी अनुभव के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के लिए कार्य किए जाएंगे।

