जान हथेली पर रख सुपिन नदी पार कर रहे ग्रामीण

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  मोरी के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलाप गांव के ऊनानी बस्ती के ग्रामीण भुभराला तोक में सुपिन नदी को जर्जर ट्राली से जान हथेली पर रखकर आरपार करने को मजबूर हैं। इसी ट्रॉली के सहारे ग्रामीण ब्लॉक मुख्यालय और अन्य गांवों को जा पा रहे हैं। उनानी बस्ती में 50 परिवार निवास करते हैं। जिनकी दिनचर्या सुपिन नदी पर लगी ट्रॉली को पार करने से शुरू होती है। सुपिन नदी के भुभराला नामे तोक में ग्रामीणों के आवागमन के लिए वन विभाग का पुल लगा हुआ था। जो वर्ष 2013 की आपदा में बह गया था। तब से अब तक शासन प्रशासन ने उनानी बस्ती के 50 परिवारों के लिए पुल नहीं बनाया। ग्रामीण अनिल, प्रहलाद, अरविंद, बलवीर आदि ने बताया कि शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द पुल निर्माण की कार्रवाई न हुई तो ग्रामीणों को मजबूरन होकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।सुपिन रेंज अधिकारी गौरव कुमार अग्रवाल ने बताया कि ऊनानी के लोगों के आवागमन के लिए गत वर्ष भी वैकल्पिक पुलिया लगा दी थी, जो बह गयी है। मौके पर वन बीट सेक्शन अधिकारी को भेज दिया गया है। जैसे ही बारिश कम होगी वैकल्पिक पुलिया लगा दी जाएगी। नदी में पानी कम होते ही जल्द वैकल्पिक पुलिया का निर्माण किया जायेगा।