जाजल-शिवपुरी सड़क को लेकर तीसरे दिन भी धरना जारी

नई टिहरी(आरएनएस)। सत्रह साल बीतने के बाद भी जाजल-शिवपुरी मोटर मार्ग न बनने से नाराज ग्रामीणों का धरना तीसरे दिन जारी रहा। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण तक धरना जारी रहेगा।जाजल में मंगलवार को धरने में संघर्ष समिति के अध्यक्ष और ग्राम प्रधान दिनेश राणा ने कहा कि जाजल-शिवपुरी सड़क बीच में बंद हो गई है। जिससे इस सड़क का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। सड़क जब तक पूरी बनेगी तभी सड़क से लगे गांवों का विकास हो पाएगा। धरने में बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंच रही हैं। महिलाओं का कहना है कि क्षेत्र के विकास के लिए सड़क जरूरी है। इसलिए महिलाएं आंदोलन में शामिल होने पहुंच रही हैं।


Exit mobile version