प्रदेश के 79 आईटीआई में पहले चरण की काउंसलिंग के बाद की 53 फीसद सीटें आवंटित

29 सितंबर के बाद शुरू हो सकती है शेष 3709 सीटों को भरने की प्रक्रिया
हल्द्वानी। उत्तराखंड के 79 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण की काउंसलिंग के बाद 8044 के सापेक्ष 4335 (53 फीसद) सीटें युवाओं को आवंटित कर दी गई है। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार अन्य शैक्षणिक संस्थानों की तर्ज पर आइटीआइ में प्रवेश के लिए भी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस अवधि में 11479 युवाओं ने एनसीवीटी (नेशनल काउंसलिंग फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग) के तहत संचालित 32 ट्रेडों में दाखिले के लिए आवेदन किया था। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले यह आंकड़ा करीब साढ़े पांच हजार कम था। 2019 में प्रवेश परीक्षा की बाध्यता समाप्त होने के बाद करीब 17000 युवाओं ने आवेदन किया था। सत्र पिछडऩे के कारण ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद 25 सितंबर को 4335 सीटों पर युवाओं को दाखिला दे दिया गया है। शेष 3709 सीटों को भरने की प्रक्रिया 29 सितंबर के बाद शुरू हो सकती है।
आरक्षित सीटों पर भी कम आवेदन
हल्द्वानी स्थित प्रशिक्षण निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार सामान्य श्रेणी की 4204, अनुसूचित जाति की 1499, ओबीसी की 1104, ईडब्ल्यूएस की 780 और अनुसूचित जनजाति की 325 सीटों पर प्रवेश दिए जाने हैं। लेकिन ईडब्ल्यूएस में महज 79 और महिला सीटों पर 400 ही आवेदन आ सके हैं।
पहले चरण की काउंसलिंग के बाद 8044 में से 4335 सीटों पर दाखिला दे दिया गया है। शेष सीटों पर जल्द ही दाखिले शुरू किए जाएंगे। -जेएम नेगी, उप निदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version