31/07/2023
आईटीबीपी के रिटायर डीआईजी घर में मृत मिले

देहरादून। आईटीबीपी के रिटायर डीआईजी अपने घर में सोमवार को मृत पाए गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। शहर कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि आनंद चौक, तिलक रोड के पास स्थित घर में आईटीबीपी के रिटायर डीआईजी विनय भारती (66) रहते थे। घर के कमरे में उनका शव मिला। शव का पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान मौत की वजह साफ नहीं हो पाई। डाक्टरों ने शव का विसरा और हृदय आगे की जांच के लिए सुरक्षित रखा है। संभावना है कि उन्हें हार्ट अटैक आया होगा।