युवती ने फांसी लगाकर दी जान

हल्द्वानी। वनभूलपुरा में एक युवती ने घर में ही फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए युवती को फंदे से उताकर बेस अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, कोतवाली पुलिस की सूचना पर पहुंची वनभूलपुरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह इंद्रानगर बड़ी मस्जिद लाइन नंबर एक निवासी लाइबा (22) पुत्री इश्तियाक नमाज अता करने के बाद अपने कमरे में चली गई थी। करीब 8 से 9 बजे के बीच मां ने उसे कई बार आवाज लगाई। लेकिन कमरे से कोई आवाज नहीं आई। जवाब नहीं मिलने पर मां ने कमरे का दरवाजा खोला तो लाइबा फंदे से लटकी थी। परिजनों ने आनन-फानन में लाइबा को फंदे से उतारा और बेस अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर वनभूलपुरा थाना पुलिस को सूचना दी। तब तक लाइबा को परिजन घर ले जा चुके थे। इसके बाद पुलिस ने घर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया बगैर पुलिस को सूचना दिए परिजनों ने युवती का शव उतार दिया था।

कुछ समय पहले टूट गई थी शादी
परिजनों के अनुसार कुछ समय पहले लाइबा की शादी तय हुई थी। इसी बीच पता चला कि लड़का नाई है। इसलिए उन्होंने शादी तोड़ दी। परिजनों को शक है कि शादी टूटने के बाद भी नाई उससे बात करता था और संभवत: उसी की वजह से लाइबा ने जान दी। हालांकि परिजन बेटी के मोबाइल की जांच के बाद तहरीर देने की बात कह रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version