इकबालपुर मिल की मशीन की चपेट में आकर कर्मी की मौत

रुड़की(आरएनएस)।  इकबालपुर शुगर मिल का 20 वर्षीय कर्मचारी मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में मिल प्रबंधकों ने गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को अस्पताल भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद कर्मचारी को ऋषिकेश भेज दिया गया। रविवार को कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। शौकत अली (20) निवासी रामबउ जम्मू कश्मीर इकबालपुर शुगर मिल में शनिवार देर रात मशीन पर काम कर रहा था। इस बीच मशीन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान हालत में शौकत मिल परिसर के अंदर तड़पता रहा। इस बीच से सहकर्मियों ने मामले की जानकारी मिल प्रबंधकों तक पहुंचाई। इसके बाद आनन फानन में उसे ऋषिकेश अस्पताल भेजा गया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version