खुला आश्रय गृह से सहारनपुर की किशोरी लापता

हरिद्वार(आरएनएस)।  क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास एक गेस्ट हाऊस से खुला आश्रय गृह संचालित हो रहा है। आश्रय गृह की अधीक्षक शिवानी गोयल ने पुलिस को सूचना दी कि उनके यहां 12 जुलाई की शाम को पिरान कलियर क्षेत्र से 13 वर्षीय सहारनपुर निवासी एक किशोरी को लाया गया था। जिला बाल कल्याण समिति के आदेश पर ही किशोरी लाई गई थी, जो शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पीछे के रास्ते से चली गई। इस बात की जानकारी होने पर उन्होंने हरकी पैड़ी, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे से लेकर रेलवे स्टेशन पर उसे तलाश किया। लेकिन उसका केाई सुराग नहीं लग सका। इंस्पेक्टर रमेश सिंह तनवार ने बताया कि किशोरी को जल्द बरामद कर लिया जाएगा।


Exit mobile version