आप सांसदों के निलंबन पर आप का प्रदर्शन

देहरादून। आप सांसदों के निलंबन के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने दून में प्रर्दशन किया और इसे लोकतंत्र की हत्या बताया। शुक्रवार को घंटाघर स्थित अंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन किया। गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविन्द्र आनंद ने कहा कि गुजरात में जहरीली शराब पीने से 55 लोगों की मौत पर राज्यसभा में सवाल उठाने के लिए आप पार्टी के सांसदों को सदन से निलंबित करना निंदनीय है। तीन राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता, संदीप पाठक को निलंबित किया गया, ये लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है। इस दौरान आप प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया, जोत सिंह बिष्ट, नितिन जोशी, श्याम बाबू पांडे, सुशील सैनी, अशोक सेमवाल, विपिन खन्ना, डॉक्टर आरपी रतूड़ी, कमलेश रमन, डिम्पल सिंह, कुलदीप चौधरी, मंजू शर्मा, सुधीर पंत आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version