आईओएल में चलाया स्वच्छता अभियान

देहरादून। रविवार को भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के उपक्रम इंडिया आप्‍टेल लिमिटेट में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के तहत यहां के आवासीय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान की शुरुआत आईओएल भवन से की गई। इस अवसर पर समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी ‘देशव्यापी स्वच्छता अभियान’ में शामिल हुए और परिसर के अलावा सभी कार्यालयों में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्‍वच्‍छता अभियान की शुरूआत इंडिया आप्‍टेल लिमिटेड के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जी सी अग्निहोत्री के द्वारा घास काटने के साथ की गई। इस के पश्‍चात सभी अधिकारियों व कमर्चारियों ने घास काट कर पूरे परिसर को साफ किया और जगह जगह बिखरा हुआ कूड़ा एकत्र कर उसका निष्पादन किया। इसके पश्‍चात वहां उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्‍बोधित करते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं, तभी हम अपने संस्‍थान को स्वच्छ और समृद्ध बना सकते हैं। स्वच्छता के लिए हमें कहीं दूर जाकर कार्य करने की आवश्यकता नहीं है, अपितु हमें अपने अपने आस-पास ही स्वच्छता के लिए एक दृष्टिकोण बनाना होगा। उन्होंने इस अवसर पर इंडिया आप्‍टेल लिमिटेड के विषय में कर्मचारियों और अधिकारियों को जानकारी भी दी। इस अवसर पर आयुध निर्माणी देहरादून जो कि इंडिया आप्‍टेल लिमिटेड की एक ईकाई है के महाप्रबंधक रणधीर कुमार सिन्‍हा ने कहा कि हमें एक बार फिर से स्वच्छ भारत अभियान को एक ऊंचे स्तर पर ले जाने के लिए प्रेरणा प्राप्त हुई है। हम अपने चारों ओर स्वच्छता के लिए नए आयाम विकसित कर सकते हैं। उन्‍होंने आवासीय परिसर के लिए भविष्‍य में की जाने वाले योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर आप्‍टो इलेक्‍टानिक फैक्‍टी के महाप्रबंधक विपुल सिन्‍हा समेत सभी अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन व एसोशियेशन के पदाधिकारी मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version