
देहरादून। गैस बुकिंग के बाद अब उपभोक्ता को तीन-चार दिन का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने तत्काल गैस सिलेंडर होम डिलीवरी की योजना बना ली है। ट्रेन के तत्काल टिकट की तर्ज पर गैस सिलेंडर की भी बुकिंग होगी। दिन में एक टाइम स्लॉट दिया जाएगा। इस अवधि में बुकिंग कराने वाले को दो से तीन घंटे में गैस सिलेंडर मिल जाएगा। बताया जा रहा है कि यह यह योजना एक फरवरी से शुरू हो जाएगी।
इस साल एलपीजी गैस उपभोक्ताओं के लिए तेल कंपनियों की ओर से यह दूसरा तोहफा देने जा रही है। माह की शुरुआत में आईओसी ने मिस्ड कॉल पर गैस बुकिंग की सुविधा शुरू की थी। आईओसी के सूत्र बताते हैं कि दो से तीन दिन में इस पर मुहर लग जाएगी। एक फरवरी से यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। प्रस्ताव में तत्काल सिलेंडर बुकिंग के लिए फ्लेक्सी रेट रखने की बात कही जा रही गई है। सामान्य घरेलू एलपीजी सिलेंडर से कीमत थोड़ी अधिक रखी जाएगी। यानी जल्दी गैस सिलेंडर चाहिए तो सामान्य गैस सिलेंडर से अधिक एक तय कीमत देनी पड़ेगी। बताया जा रहा है कि आईओसी ने मंत्रालय को जो प्लान भेजा है। उसमें ऑनलाइन बुकिंग की बात की गई है। इसके अलावा साथ में टोल फ्री नम्बर देने पर भी विचार चल रहा है। इसी हफ्ते यह सबकुछ तय हो जाएगा।