उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी किए लिखित परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश
कोरोना संक्रमण काल में लिखित परीक्षा हेतु आज दिनांक 18 सितंबर 2020 को आयोग द्वारा विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया गया कि अभ्यर्थी परीक्षा देने हेतु प्रवेश पत्र अपने साथ लेकर आएं तथा शासन द्वारा निर्धारित पोर्टल पर अपनी यात्रा का पंजीकरण करा ले।
आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को यह भी सुझाव दिया गया है कि अपनी यात्रा के लिए अभ्यर्थी वाहन/सार्वजनिक/ निजी परिवहन की जानकारी/व्यवस्था भी समय से कर ले तथा परीक्षा केंद्र वाले शहर में रुकने की आवश्यकता की दशा में पहले से जानकारी व योजना कर ले।
आयोग ने यह भी सुझाव दिया है कि जो अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर जल्दी पहुंच जाते हैं वह परीक्षा केंद्र के बाहर अन्य स्थान/पार्क आदि में अपने समय की प्रतीक्षा कर ले जो अभ्यर्थी अपने निर्धारित समय अवधि में उपस्थित नहीं होंगे उन्हें परीक्षा से वंचित किया जा सकेगा।
विस्तृत विज्ञप्ति एवं जानकारी हेतु नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें।
https://sssc.uk.gov.in/files/18sep20.pdf