इंस्टाग्राम पर की युवती से दोस्ती, ब्लैकमेल कर लाखों के गहने लिए, गिरफ्तार

गाजियाबाद (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन की पुलिस ने इंस्टाग्राम के माध्यम से युवती से दोस्ती कर उसकी फोटो लेकर उन्हें वायरल करने की धमकी देने के नाम पर उससे लाखों रुपये के गहने लेने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।
युवक के पास से पुलिस ने दो लाख 75 हजार रुपये बरामद किए हैं जो उसने गहने बेचकर जुटाए थे। आरोपी युवक ने पहले भी युवती से लाखों रुपये के गहने लिए थे और उन्हें बेचकर उन पैसों से मौज मस्ती कर चुका है। युवक की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आखिरकार पीडि़ता ने अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी और उन्होंने पुलिस से शिकायत की।
थाना शालीमार गार्डन पर पीडि़ता के पिता ने 27 अगस्त को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी बेटी से तरुण नाम के व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। उसने उसकी फोटो लेकर उनको वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर उससे आभूषण ले लिए हैं। घटनाक्रम का तत्काल संज्ञान लेते हुए 28 अगस्त को थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त तरुण मीणा (21) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से लडक़ी के दिए गए आभूषण बेचकर जुटाए गए दो लाख 75 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।
पुलिस पूछताछ में तरुण मीणा ने बताया कि उसके पास से दो लाख 75 हजार रुपये बरामद हुए हैं। उसने इंस्टाग्राम पर पीडि़ता से दोस्ती कर उसकी फोटो लेकर उनको वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर उस पर आभूषण देने का दबाव बनाया। इससे पहले भी जो गहने पीडि़ता ने युवक को दिए थे उसे बेचकर उन पैसों से वह मौज-मस्ती कर चुका है। पुलिस के मुताबिक, तरुण मीणा शालीमार गार्डन गाजियाबाद का ही रहने वाला है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version