इंस्पायर अवार्ड नामांकन में उत्तराखंड दूसरे नंबर पर

देहरादून। इंस्पायर अवार्ड के लिए नामांकन कराने वाले राज्यों में उत्तराखंड इस वक्त देश में दूसरे नंबर पर है। राज्य के छह जिले देश के टॉप-50 जिलों में शामिल हो चुके हैं। निदेशक-एआरटी वंदना गर्ब्याल के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया अभी 31 अगस्त तक जारी रहेगी। उन्होंने सभी स्कूलों से अवार्ड की प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की। कक्षा छह से 10 वीं तक के छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जगाने के लिए केंद्र सरकार हर साल इंस्पायर अवार्ड देती है। बच्चे आम जन की सुविधा से जुड़े नए आविष्कार को आइडिया सोचकर उनके प्रोटोटाइप तैयार करते हैं। जिन मॉडल में भविष्य की संभावनाएं नजर आती हैं, उन्हें और विकसित किया जाता है। राज्य के छात्रों के विज्ञान मॉडल भी अक्सर चुने जाते हैं। इंस्पायर अवार्ड के राज्य समन्वयक अवनीश उनियाल के अनुसार इस साल अब तक 19 हजार 274 नामांकन हो चुके हैं। स्कूल संख्या के अनुपात के आधार प्रदेश इस वक्त दूसरे नंबर पर है। इस अवार्ड के जिस छात्र का आइडिया चुना जाता है, उसे उसका प्रोटोटाइप तैयार करने के लिए केंद्र सरकार दस हजार रुपये देती है। जिला और उसके बाद राज्य स्तर पर चयनित मॉडल दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होते हैं।


Exit mobile version