इन्नरव्हील क्लब ने विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जागरूकता शिविर लगाया

आरएनएस सोलन(परवाणू) : इन्नरव्हील क्लब ने परवाणू के रोटरी क्लब भवन में विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया। यह जानकारी अध्यक्ष पूनम भारद्वाज ने दी। उन्होंने कहा की विश्व में हेपेटाइटिस से हर 30 सेकेंड में एक व्यक्ति की मृत्यु होती है तथा इसके साथ कोविड -19 के चलते भी मृत्यु दर में बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में हमें ऐसी महामारियों के बारे में जागरूक रहना चाहिए। वायरल हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है।
परवाणू में लोगों को हेपेटाइटिस की बीमारी के बारे में क्लब की उपाध्यक्ष पिंकी गुप्ता ने विस्तृत जानकारी दी। पिंकी ने उन्हें हेपेटाइटिस के विभिन्न प्रकारों और रोकथाम व बचाव के बारे में बताया। जिससे इस बीमारी को रोका जा सके व इससे बचा जा सके। इस अवसर पर क्लब द्वारा महिलाओं को तौलिये, साबुन व सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए। इस अवसर पर क्लब की सचिव पूजा गुप्ता, आईएसओ मंजू गर्ग, अंशु अग्रवाल, राज कुमारी, रेखा, माला मुखर्जी व अन्य सदस्य मौजूद रहे।