27/08/2021
इन्नरव्हील क्लब सोलन सिटी द्वारा बीएल सेंट्रल स्कूल में बच्चों को बताए गए तम्बाकू के दुष्प्रभाव

आरएनएस ब्यूरो सोलन। इन्नरव्हील क्लब सोलन सिटी की ओर से डॉ. जयपाल गर्ग ने आज बीएल सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल शामती के बच्चों को तम्बाकू व उससे बने पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
साथ ही उन्होंने कोविड-19 से बचने के लिए उपाय व इसकी तीसरी लहर आने के बारे भी उनको जागरूक किया। यह जानकारी क्लब की मीडिया प्रभारी ज्योत्स्ना शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान बच्चों को सैनिटाइजर व मास्क भी बांटे गए और समोसा और फ्रूटी भी दी गई। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल कमलप्रीत कौर व क्लब की तरफ से प्रेसिडेंट शिविका गुप्ता, ऋतु रोहेला, रीना व मोहिनी मौजूद रहे।