आवारा पशुओं के बंध्याकरण की पहल

नैनीताल। नैनीताल नगर समेत भवाली व भीमताल में आवारा श्वान पशुओं के काटने आदि से होने वाली दिक्कत को गंभीरता से लेते हुए डीएम सविन बंसल ने जनहित में श्वान के बंध्याकरण की पहल की है। एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) के तहत ह्यूमन सोसाईटी इंटरनेशनल इंडिया के साथ अनुबंध किया गया है। इस क्रम में नैनीताल, भवाली और भीमताल पालिका और निकाय में अभियान की कवायद शुरू भी की जा चुकी है। इसके लिए स्टाफ की ट्रेनिंग भी कराई गई। डीएम ने वार्ड सदस्यों से अपील की है कि वह अपने क्षेत्र के आवारा कुत्तों की सूची अधिशासी अधिकारी को दें, जिससे इस संचालित जनहित कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।