25/12/2022
उत्तराखंड के गांधी इन्द्रमणि बडोनी की जयंती लोक संस्कृति दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई
अल्मोड़ा। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में उत्तराखंड के गांधी इन्द्रमणि बडोनी की जयंती लोक संस्कृति दिवस के रूप में धूमधाम और सांस्कृतिक सद्भावना से मनाई गई। कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य भंवर सिंह के नेतृत्व तथा दीपक सिंह तथा पूरन सिंह रावत के निर्देशन में विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य भंवर सिंह ने बडोनी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य निर्माण एवं सांस्कृतिक धरोहर की सुरक्षा के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान दीपा आर्या, भूपेंद्र कुमार, रमेश पांडे, ललित मोहन जोशी समेत विद्यालय के समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे।