इंडोनेशिया विवि व ग्राफिक एरा शिक्षा व शोध में करेंगे सहयोग

देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को शिक्षा, शोध, वैज्ञानिक एवं तकनीकी रूप से इंडोनेशिया सहयोग करेगा। इसके लिए सोमवार ग्राफिक एरा और इंडोनेशिया के सरकारी विवि यूनिवर्सिटास डिपोनिगोरो (यूएनडीआईपी) के बीच एमओयू हुआ। गोवा में आयोजित क्यू एस समिट के दौरान ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला की मौजूदगी में ग्राफिक एरा डीम्ड विवि के महानिदेशक डॉ संजय जसोला और यूनिवर्सिटास डिपोनिगोरो के वाइस रेक्टर प्रो. आईआर अम्बारियांतो ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू का मकसद शिक्षा, अनुसंधान, सामुदायिक सेवाओं और वैज्ञानिक व तकनीकी प्रोग्राम डेवलप करना है। इसमें वैज्ञानिक रिसर्च में आपसी सहयोग, शिक्षकों, छात्रों व स्कॉलर्स के लिए एक्सचेंज प्रोग्राम और स्नातक व शोध छात्र-छात्राओं के लिए ज्वाइंट सुपरविजन जैसी गतिविधियां भी शामिल होंगी। डा. घनसाला ने कहा कि एमओयू शोध और छात्र-छात्राओं के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा।