इंडिया गठबंधन के नेता कांग्रेस के लिए मिलकर करेंगे प्रचार

देहरादून(आरएनएस)।  इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस के लिए मिलकर प्रचार करने का निर्णय लिया है। देहरादून में मंगलवार को गठबंधन नेताओं की चौपाल हुई। उन्होंने अंकित हत्याकांड से लेकर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। साथ ही कांग्रेस के साथ चुनाव प्रचार की रणनीति भी तय की। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार की ओर से गांधी रोड स्थित कार्यालय में गठनबंधन नेताओं के साथ चौपाल का आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.एसएन सचान ने कहा कि वह कल ही हरिद्वार से लौटे हैं, वहां जनता में कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर उत्साह है। सीपीआई के समर भंडारी ने कहा कि हमने अपने पूरे कैडर को सक्रिय कर दिया है और वह लोकतंत्र बचाने की इस लड़ाई में पूरा सहयोग कर रहे हैं। कामरेड राजेंद्र नेगी ने सुझाव दिया कि ज़िला स्तर पर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेता कार्यकर्ता आपस में मिलकर चुनाव प्रचार करें। सिविल सोसाइटी की ओर पर्यावरणविद रवि चोपड़ा और महिला मंच की निर्मला बिष्ट ने बताया कि वह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न विधानसभाओं में महंगाई ,बेरोज़गारी व अंकिता भंडारी के लिए न्याय के मुद्दे को लेकर जा रहे हैं। गंगाधर नौटियाल और किसान सभा के नेता अशोक शर्मा ने कहा कि वह किसानों के साथ हुए अन्याय की बात रख रहे हैं। भाकपा माले के गढ़वाल सचिव इंद्रेश मैखुरी ने प्रचार को धारदार बनाने के सुझाव दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री की रुद्रपुर रैली में किए वादों पर सवाल उठाए। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने सुझावों पर अमल करने का भरोसा दिया। चौपाल में कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, जगदीश चंद कुकरेती, एसएस रजवार, शंकर गोपाल, राजेंद्र नेगी ने भी विचार रखे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version