इंडिया गठबंधन का समर्थन करेंगे वाम दल

देहरादून(आरएनएस)। तीन वामपंथी पार्टियां यानी भाकपा, माकपा, भाकपा(माले) उत्तराखंड में होने वाले लोस चुनाव में पूरी ताकत से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का समर्थन करेंगे। बुधवार को वाम दलों के नेताओं ने प्रेस क्लब में पत्रकारों के सामने ये बात कही। उन्होंने वर्तमान में भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार को जनविरोधी बताया। कहा कि एक दशक से सत्तासीन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार देश के लोकतंत्र व संविधान के लिए गंभीर खतर बन गई है। कहा कि हर साल दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वायदा किया था। जो पूरा नहीं हुआ। इसके अलावा पुरानी पेंशन स्कीम, अग्निवीर से भी लोगों को ठगा गया है। आशा, आंगनबाड़ी, भोजनमाता जैसे स्कीम वर्कर्स के लिए न न्यूनतम वेतन है, ना सरकारी कर्मचारी का दर्जा है। उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी यानी कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट देने की भी अपील की। प्रेस वार्ता में भाकपा(माले) के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी, कामरेड समर भंडारी, राजेंद्र बिष्ट और लेखराज मौजूद रहे।