आईआईटी रुड़की के एमटेक छात्र पर जानलेवा हमला

रुड़की(आरएनएस)।  आईआईटी के एमटेक छात्र पर संस्थान के ही छात्रों ने जानलेवा हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि छात्रों ने युवक के सिर पर तीन से ज्यादा कांच की बड़ी बोतलों से हमला किया। बुधवार देर शाम को पीड़ित छात्र ने पुलिस को तहरीर दी। सिविल लाइन कोतवाली की पुलिस ने गुरुवार को आईआईटी के पांच छात्रों पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी कुश मिश्रा ने बताया कि छात्र किशन कुमार केसरी स्थायी पता विभूति अपार्टमेंन्ट लूबी सर्कुलर रोड हीरापुर धनबाद और वर्तमान पता गोविंद भवन आईआईटी ने मुकदमा दर्ज कराया है। किशन ने पुलिस को बताया कि वह एमटेक पंचम वर्ष का छात्र है। 23 मार्च को रात करीब 10 बजे अपने सीनियर छात्र अनुज पोपली आईआईएम अहमदाबाद से मिलने होटल डिवाइन गया था। रात करीब 11 बजे वापसी के समय रिशेप्सन के नजदीक पहले से घात लगाए बैठे छात्र बैभव सिंह, बिपिन कुमार, उत्कर्ष गौतम, अनमोल राज, नितिन प्रताप सिंह ने सिर पर पीछे से कांच की तीन बड़ी बोतलों से जान से मारने के नियत से हमला कर दिया।

error: Share this page as it is...!!!!