ईंट भट्टे में साझेदारी के बहाने ठगी
रुड़की। गबन और धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि ईंट भट्टा स्वामी बनाए जाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी की और तमंचे के बल पर फर्जी दस्तावेजों पर उसके हस्ताक्षर कराए गए।
नगर के मोहल्ला खेड़ा निवासी तसलीम अहमद पुत्र यामीन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया करीब दो वर्ष पूर्व कुछ लोग उसके संपर्क में आए। उन्होंने उसे ईंट भट्ठे में पार्टनर बनाने की बात कही। इस पर वो राजी हो गया। उसने लाखों रुपये उनके साथ निवेश कर दिए। लेकिन आरोपियों ने और अधिक साथियों को अपने साथ मिला लिया। इसी के साथ उसके साथ धोखाधड़ी का खेल शुरू हो गया। उसके द्वारा जब भी आरोपियों से हिसाब किताब की बात की जाती तो आरोपी उसे टाल देते थे। आरोपियों ने उसके साथ लगातार धोखाधड़ी की तथा उसके रुपये का गबन कर लिया। जब आरोपियों से उसने हिसाब किताब मांगा तो आरोपियों ने उसे एक कमरे में बैठा कर तमंचे के बल पर उससे कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए। साथ ही दो ब्लैंक चेक पर भी उसके हस्ताक्षर करा दिए गए। लगातार आरोपियों से अपने रुपये वापस किए जाने की मांग करता रहा तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते रहे। इसके बाद उसने कई अन्य लोगों से भी संपर्क कर अपने रुपये वापस दिलाने की बात कही, लेकिन आरोपी नहीं माने। जिसके बाद उसने पुलिस को तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपियों शेर खां, शहजाद निवासी ग्राम टांडा भंनेड़ा, मसरूर निवासी ग्राम कासमपुर बढ़ेडी, महताब निवासी मोहल्ला बंदर टोल मंगलौर शाहरुख निवासी अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही चुकी है।