इग्नू का दीक्षांत समारोह, 125 को मिले डिग्री डिप्लोमा

देहरादून। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय को दीक्षांत समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। इस दौरान तपोवन स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में 125 विद्यार्थियों को डिग्री और डिप्लोमा दिए गए। जबकि कुल 2649 विद्यार्थी इसके लिए पात्र बने। दीक्षांत समारोह में एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हेम चंद्र और वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक आशा शर्मा ने डिग्री और डिप्लोमा बांटे। इनमें 1203 शिक्षार्थी बैचलर डिग्री प्रोग्राम के थे और 1094 मास्टर डिग्री प्रोग्राम के। जबकि 352 डिप्लोमा प्रोग्राम के थे। इस दौरान डा। आशा शर्मा ने क्षेत्रीय केंद्र की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रो। हेम चंद्र ने अपने दीक्षांत भाषण में कहा कि शिक्षा के लिए इग्नू के प्रयास अनूठे हैं। ये देश के श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में शुमार है। यहां से पढ़ने वाला हर विद्यार्थी समाज में एक नई पहल करेगा।
दीक्षांत समारोह में एमए एजुकेशन के छात्र अमरजीत सिंह को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। वहीं एक दिव्यांग छात्र वरद नंदा को व्हील चेयर पर दीक्षांत समारोह में लाया गया। जहां उन्हें डिग्री दी गई।
इस दौरान डीएवी के पूर्व प्रिंसिपल डा। देवेंद्र भसीन ,डॉ उषा पाठक, डॉ विकास कुमार चौबे, डॉ कल्पना त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक डा। जगदंबा प्रसाद,हरदीप सिंह एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक हरदीप सिंह, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ सुनीता भट्ट सहित कई लोग मौजूद रहे। संचालन राखी अग्रवाल ने किया।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version