आईजीएल ने लगाया निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर

काशीपुर(आरएनएस)।  भारत का अग्रणी “हरित रसायन” उत्पादन करने वाली इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड (आईजीएल) नेपशुपालन विभाग के सहयोग से निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें पशुओं का इलाज कर दवाईयों का वितरण किया गया। गुरुवार को आईजीएल संस्थान के अधिशासी निदेशक आलोक सिंघल और एचआर हेड राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सीमवर्ती यूपी के चौखंडी जिला रामपुर में पशु चिकित्साशिविर का आयोजन किया। जिसमें पशुओं का उपचार कर पशुपालकों को निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। यहां क्षेत्र के मुख्य पशु चिकित्साधकारी डॉ. एमके कौशिक, डॉ.मनीष राठी,, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ संजीव चौधरी , ग्राम प्रधान सतवीर सिंह, महाप्रबंधक प्रशासन विक्रांत चौधरी, उप महाप्रबंधक मेडिकल डॉ. गौरव मुंद्रा, वरिष्ठ प्रबंधक अधीर जैन, उप प्रबंधक अमित भट्ट, सहायक प्रबंधक राकेश नेगी, प्रबंधक लाइजिनिंग आरसी उपाध्याय, , चंदन सिंह, , सचिन गुप्ता, शरद शर्मा, दीपक भट्ट आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version