आईजी गढ़वाल से की आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग

विकासनगर(आरएनएस)। जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा संजय तोमर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आईजी गढ़वाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरन उन्होंने पछुवादून के सुद्धोवाला, मांडूवाला, भाऊवाला में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और घटनाओं को रोकने के लिए बाहरी लोगों पर कड़ी नजर रखने, नियमित सत्यापन करने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। इस दौरान संजय तोमर ने बताया कि पछवादून क्षेत्र में मुख्यता सुद्धोवाला, मांडूवाला, भाऊवाला में आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। जिसमें मार पीट, हत्या की घटनाएं पिछले कुछ सालों से लगातार बढ़ रही है। जिससे आम नागरिक भयभीत है। आपराधिक पृष्टिभूमि वाले अपराधी बिना किसी डर के घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिसमें मुख्यता प्राइवेट संस्थानों में अध्ययन करने वाले छात्र हैं। पुलिस प्रशासन इन घटनाओं को रोकने के लिए कोई भी उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिसका उदाहरण बीते दो जनू की रात को रोहित नेगी की अफजल त्यागी निवासी मुजफरनगर द्वारा गोली मारकर हत्या करना है। कहा कि इससे पता चलता है कि प्रशासन ऐसी घटनाओं के सामने कितना लाचार है। ज्ञापन के माध्यम युवा मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने घटनाओं को रोकने के लिए आपराधिक पृष्टभूमि वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने एवं बाहरी क्षेत्र के प्राइवेट संस्थानों में अध्ययन छात्रों का नियमित रूप से सत्यापन कराया जाने के साथ रात्रि में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की। इस अवसर पर नीरज चौहान, विपिन चौहान, रॉबिन तोमर, केशर चौहान, कमल, अंकुर, आदि लोग उपस्थित रहे।