आईडीपीएल के लोगों ने काली पट्टी बांध, रैली निकालकर किया सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

ऋषिकेश। आईडीपीएल कॉलोनी में रहने वाले लोग आशियाना बचाने के लिए एकजुट हो गए हैं। लोगों ने काली पट्टी बांध सरकार के खिलाफ रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। चेताया कि कॉलोनीवासियों को उजाड़ने का काम किया तो चक्का जाम जैसे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
शनिवार शाम आईडीपीएल कॉलोनी की महिलाएं और पुरुष आवासीय कल्याण समिति आईडीपीएल वीरभद्र के बैनर के तले हाट बाजार के समीप एकत्रित हुए। यहां से शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली। रैली में शामिल लोग नारेबाजी करते हुए न्यू कॉलोनी, ओल्ड कालोनी से होते हुए राम मंदिर परिसर पहुंचे। यहां प्रदेश सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। समिति की अध्यक्ष रामेश्वरी चौहान ने कहा कि लीज खत्म होने के बाद आईडीपीएल कॉलोनी के लोगों के सामने दुविधा ही स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसलिये अब आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बचा है। चेताया कि उन्हें हटाया गया तो आंदोलन किया जायेगा। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि आशियाना बचाने के लिए आईडीपीएल टाउनशिप के लोग पिछले काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भी जनता के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया। उत्तराखंड जन एकता पार्टी के नेता कनक धनै कहा कि एक ओर सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघरों को पक्के घर उपलब्ध करा रही है। वहीं आईडीपीएल में पक्के घरों में रहने वाले लोगों को उजाड़ने का काम कर रही है। इस तरह की दोहरी नीति का जनता आगामी चुनाव में जवाब देगी। प्रदर्शनकारियों में समिति के सचिव सुनील कुटलैहडिया, सुनीता देवी, गुड्डी देवी, ममता देवी, नीलम चंदानी, सारिका, उर्मिला गुप्ता, दया बिष्ट, कृष्णा राजभर, मौली देवी, सुधा गुप्ता,नंदनी भंडारी,कल्पना,आलोक कुमार, सूरज आदि शामिल रहे।