हाइब्रिड एप से वाहनों पर नजर रखेगा परिवहन विभाग

पौड़ी। सिमड़ी बस हादसे के बाद जिला प्रशासन अब शादियों मे जाने वाले वाहनो पर नजर रखने के लिए जल्द ही हाइब्रिड एप तैयार करेगा। जिससे कि हादसों पर अंकुश लगाया जा सके और यातायात सुरक्षित तरीके से हो सके। डीएम ने परिवहन विभाग को इसको लेकर जल्द एप बनाने के निर्देश दिए हैं। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम डा. आशीष चौहान ने शादी समारोह में जाने वाले वाहनों के हादसों का शिकार होने पर चिंता जताते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को एक हाइब्रिड एप तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अफसरो को शहरों व नगर क्षेत्रों के आंतरिक मोटर मार्गों पर पॉकेट पार्किंग हेतु स्थानों का चयन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रमुख शहरों, नगरों में पॉकेट पार्किंग के लिए स्थलों का चयन कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि शादी समारोहों में शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व एआरटीओ द्वारा एक हाइब्रिड एप तैयार किया जाएगा और वाहन चालकों द्वारा इस एप को अपने फोन में डाउनलोड किया जाएगा, जिसकी निगरानी परिवहन विभाग द्वारा की जाएगी। इस एप के माध्यम से शादी में उपयोग किए जाने वाले वाहन को पंजीकरण, वाहन की स्थिति व अवस्था, वाहन चालक द्वारा संचालन के दौरान मदिरा का सेवन न करने जैसी शर्तों को शामिल किया जाएगा।