हंगामा मचाने पर आठ पर्यटकों का चालान, कार सीज
ऋषिकेश। तपोवन स्थित नीमबीच पर हंगामा मचाना आठ पर्यटकों को भारी पड़ गया। मुनिकीरेती पुलिस ने सभी का पुलिस ऐक्ट में चालान काटा। मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोहपर पुलिस को सूचना मिली कि तपोवन स्थित गंगा किनारे नीम बीच पर कुछ युवक हंगामा मचा रहे हैं। इससे अन्य पर्यटकों को दिक्कत हो रही है। सूचना मिलने पर तपोवन चौकी प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आठ युवकों को दो कारों समेत चौकी ले आए। जहां पर पुलिस ने वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की। वहीं विकास पुत्र फुल कुमार निवासी शिवा पानीपत, चांदनी बाग, विक्की पुत्र चंद्रभान निवासी झज्जर,प्रवीण पुत्र बच्चों सिंह निवासी ग्राम बोडिला,झज्जर,आशीष पुत्र राम सिंह निवासी झज्जर, रामू पुत्र सुख के सिंह ग्राम सहसपुर, सयोधरा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, रोहित कादयान पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी ग्राम सिवान, सदर जिला पानीपत, पवन डबास पुत्र अशोक डबास निवासी कंधा वाला सिटी, दिल्ली, दीपक पुत्र नरेंद्र निवासी ग्राम बिचपड़ी, सोनीपत हरियाणा का पुलिस ऐक्ट में चालान किया। साथ उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया।