30/07/2024
हृदय गति रुकने से युवा कावड़िए की मौत
रुड़की(आरएनएस)। साथियों के साथ हरिद्वार से पैदल गंगाजल लेकर जा रहे एक कावड़िये की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ निवासी युवा हरिद्वार गंगाजल लेने आए थे। कांवड़ियों का समूह रविवार रात मंडावली क्षेत्र में पहुंचा। सुबह के समय समूह में शामिल 20 वर्षीय एक युवक की अचानक तबीयत खराब हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने हृदय गति रुकने को मौत का कारण बताया। मृतक की शिनाख्त पंकज कुमार पुत्र विनोद यादव निवासी मोहल्ला मेहरमती मीना, सरधना रोड मेरठ, यूपी के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया गया है।