एचआरडीए के एई कोरोना पॉजिटिव, कार्यालय पाबंद

हरिद्वार। हरिद्वार-रुडक़ी विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) में तैनात एक सहायक अभियंता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हडक़ंप मच गया। अधिकारियों ने बाहरी लोगों के लिए कार्यालय को पाबंद कर दिया है। अन्य कर्मचारियों की भी कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को लिखा गया है। एचआरडीए में तैनात सहायक अभियंता ने लक्षण आने पर कोरोना की जांच करवाई। रविवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसकी जानकारी मिलने पर सोमवार को कार्यालय खुलने पर सेनेटाइज कराया गया। कार्यालय को फिलहाल बाहरी लोगों के लिए पाबंद कर दिया गया है। नक्शा व अन्य ऑनलाइन कार्य दफ्तर में अधिकारी-कर्मचारी कर रहे हैं। एचआरडीए सचिव हरबीर सिंह ने एई के संपर्क में रहने वाले अन्य कर्मचारियों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग पत्र लिखा। मंगलवार से इन कर्मचारियों के सैंपल लिए जाएंगे। बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले एचआरडीए में तैनात एक गार्ड की भाभी कोरोना संक्रमित पाई गई थी। इसके बाद कार्यालय को 14 दिन तक बंद रखा गया था। गार्ड की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कार्यालय खोला गया था।
एई के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एहतियात के तौर पर कार्यालय में बाहरी लोगों का प्रवेश फिलहाल बंद कराया गया है। अन्य कर्मचारियों की भी जांच करवाई जा रही है। – हरबीर सिंह, सचिव, हरिद्वार-रुडक़ी विकास प्राधिकरण

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!