एचआर प्लानिंग एवं मैनेजमेंट के गुर सीखने हैदराबाद और गोवा गए डाक्टर

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर एचआर प्लानिंग एवं मैनेजमेंट के गुर सीखने के लिए हैदराबाद और गोवा गए हैं। उन्हें विभाग की ओर से दो बैच बनाकर भेजा गया है। दून के सीएमओ डा. मनोज उप्रेती भी एक बैच में शामिल है, उनकी जगह डा. यूएस चौहान सीएमओ का कार्यभार संभालेंगे। एक सप्ताह तक यह ट्रेनिंग देश के विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी। निदेशक डा. शैलजा भट्ट, गढ़वाल मंडल डायरेक्टर डा. भारती राणा, मेंटल हॉस्पिटल एमएस डा. अभिषेक गुप्ता, जेडी डा. राकेश शर्मा, डा. मुकेश त्यागी, मसूरी सीएमएस डा. प्रदीप राणा, एसीएमओ पिथौरागढ़ डा. आरके सिंह, डा. शैलेंद्र रावत, डा. अनिल कुमार, डा. अर्जुन रावत, डा. राकेश शर्मा, डा. नीरज राय, डा. अशोक, डा. रामप्रकाश, डा. संजय पांडेय आदि शामिल है। डाक्टरों के दो ग्रुप में 35 से ज्यादा डाक्टर भेजे गए हैं। एन वक्त पर कई डाक्टरों के नाम कटे हैं।