हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक मैनुफैक्चरज एंड सप्लायर एसोसिएशन ने ई. पंकज डडवाल को बिजली बोर्ड का प्रबंध निदेशक बनने पर दी बधाई

आरएनएस राजगढ़। हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिक मैनुफैक्चरज एंड सप्लायर एसोसिएशन ने ई. पंकज डडवाल को बिजली बोर्ड का प्रबन्धक निदेशक बनाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का आभार जताया। एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, महासचिव प्रवीण कुमार वैद्य, दीपकधीर, हर्ष सेठी, मनोज वैद्य, तरुण टण्डन व भारतभूषण ने ई. पंकज डडवाल को बधाई दी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का यह नियुक्ति करने के लिए धन्यवाद दिया। ई. पंकज डडवाल ने विद्युत विभाग में सहायक अभियंता से अपनी सेवाएं प्रारम्भ की थी और पदोन्नत होकर आज इस उच्च पद पर पहुंचे है। उन्होंने प्रत्येक पद पर रहते उल्लेखनीय कार्य किए है। जिसके परिणामस्वरुप आज उन्हें इस पद स्थान मिला है।


Exit mobile version