हाउस टैक्स जमा नहीं करने वाले 10 हजार भवन चिह्नित, लगेगा चार गुना जुर्माना

देहरादून। नगर निगम से अनुबंधित निजी कंपनी ने आठ वार्डों में ऐसे दस हजार भवनों को चिन्हित किया है। जिन्होंने स्वकर निर्धारण प्रणाली के तहत 2014 से हाउस टैक्स जमा नहीं किया है। कर अनुभाग के मुताबिक इन भवन मालिकों को अब चार गुना हाउस टैक्स जुर्माने की रकम के साथ जमा करना पड़ सकता है। निगम की ओर से नोटिस भेजे जा रहे हैं। कर अनुभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक ब्रह्मपुरी, विजयपार्क, गोविंदगढ़, नेहरू कालोनी, बद्रीश कालोनी, किशननगर, जाखन आदि वार्डों में 9433 ऐसे भवन चिन्हित किए गए हैं। जिन्होंने एक बार भी निगम के खाते में टैक्स जमा नहीं किया। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि इन सभी भवन मालिकों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से एसएमएस भी भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि नोटिस के बाद भी टैक्स जमा नहीं हुआ तो चार गुना टैक्स जुर्माने की राशि के साथ जमा करना होगा। इससे पहले बीते दिनों 2200 भवन मालिकों को नोटिस जारी हुए थे। उन्होंने बताया कि भवन मालिक घर बैठे ऑनलाइन अपना हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं। जल्द शेष वार्डों में टैक्स नहीं देने वाले भवनों को चिह्नित कर उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। उधर जीआईएस मैपिंग का काम लेने वाली कंपनी टाइमलाइन पूरी होने के बावजूद 100 में से महज 40 वार्डों में जीआईएस मैपिंग का काम पूरा कर पाई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version