हॉटमिक्स के चलते दिन में बंद रहेगा एनटीडी-कफड़खान मोटर मार्ग

अल्मोड़ा। उप जिला मजिस्ट्रेट सदर जयवर्धन शर्मा ने बताया कि एनटीडी-कफड़खान मोटर मार्ग में 02 अक्टूबर से हॉटमिक्स का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न करने हेतु 02 से 10 अक्टूबर तक मार्ग को प्रातः 09:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक समस्त वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित अवधि में वैकल्पिक मार्ग के रूप में शैल बाईपास से कफड़खान (एन.एच-309ए) का उपयोग किया जा सकता है। यह प्रतिबन्ध अग्निशमन वाहन एवं एम्बुलेंस पर लागू नहीं होगा। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा व चौकी प्रभारी एन.टी.डी, अल्मोड़ा को निर्देश दिये कि वे इस आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे तथा अधिशासी अभियंता, निर्माण खण्ड, अल्मोड़ा इस प्रतिबन्ध, वैकल्पिक मार्ग की सूचना तथा सम्बन्धित मार्ग के सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता के सम्पर्क नम्बर को मार्ग के प्रतिबंधित क्षेत्र के दोनों ओर सार्वजनिक स्थल में प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे।