होटल स्वामी पर शराब की बोतल से हमला

रुद्रपुर। देर रात गंगापुर रोड पर कुछ दबंग ने होटल स्वामी पर तमंचा तानकर शराब की बोतल से हमला कर दिया। बीच-बचाव को आए साथी की भी जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित होटल स्वामी ने आरोपी के खिलाफ एएसपी मनोज कत्याल से शिकायत की है। शुक्रवार को शांति कॉलोनी निवासी जितेंद्र सिंह एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल से मिले और तहरीर सौंपी। कहा गंगापुर रोड पर उनका होटल है। गुरुवार रात वह डीडी चौक स्थित लालकुआं टैक्सी स्टैंड पर अपने मित्र रवि चौहान के साथ खड़ा था। इसी बीच डिबडिबा निवासी कुछ युवक वहां पहुंच गए और उससे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने उसकी पिटाई शुरू कर दी और तमंचा तानकर शराब के बोतल से सिर पर वार कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। यह देख उसका साथी रवि चौहान बीच-बचाव को आया तो हमलावरों ने उसकी भी पिटाई कर दी। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए तो हमलावर देख लेने की धमकी देकर फरार हो गए। जितेंद्र का कहना है कि हमलावर कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। उन्होंने एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।