होटल संचालक पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार

पौड़ी। पैठाणी थानाक्षेत्र के चाकीसैंण से अपने गांव जा रहे होटल संचालक पर चलती स्कूटी में लोहे की रॉड से वार करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि थाना पैठाणी के चाकीसैण में क्षेत्र के बंगाली गांव निवासी नरेंद्र सिंह होटल का संचालन करते हैं। साथ ही उनका भाई सुरेंद्र सिंह दुकान चलाता है। बीते गुरुवार की देर शाम को नरेंद्र सिंह व उनका भाई सुरेंद्र सिंह स्कूटी से गांव जा रहे थे। शाम करीब साढ़े सात बजे नौगांव क्रेशर प्लांट के समीप चलती स्कूटी पर किसी ने लोहे की रॉड से होटल संचालक (चालक) नरेंद्र सिंह के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह घायल होकर स्कूटी सहित गिर गया। इस दौरान नरेंद्र के भाई सुरेंद्र सिंह के बीच-बचाव व शोर मचाने के बाद आरोपी फरार हो गया। लेकिन जानलेवा हमले में नरेंद्र के सिर व दोनों हाथों में गंभीर चोटें आ गई।

घायल नरेंद्र को पहले पीएचसी चाकीसैण में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें मेडिकल कालेज श्रीनगर रेफर किया गया। घायल नरेंद्र सिंह के भाई सुरेंद्र सिंह ने थाना पैठाणी में भाई पर जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर उपनिरीक्षक दीपिका बिष्ट को जांच सौंपी गई थी। बताया कि होटल संचालक पर हमला करने के आरोप में थलीसैंण स्थित कैन्यूर गांव निवासी दिनेश सिंह व बंगाली निवासी वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बबलू चौहान, कांस्टेबल मनोज कुमार, गिरीश चंद्र भटट, राजेंद्र सिंह, सुनील कुमार, संजय कुमार शामिल थे।