
रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में बुधवार देर रात एक युवक द्वारा झूठी पहचान बनाकर युवती को होटल ले जाने का मामला सामने आया। घटना का पता चलने पर होटल परिसर में हंगामे की स्थिति बन गई। जानकारी मिलने पर सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक और युवती दोनों को कोतवाली ले जाकर पूछताछ की।
पुलिस जांच में सामने आया कि युवक किच्छा क्षेत्र का निवासी है। उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि लगभग डेढ़ वर्ष पहले उसकी पहचान युवती से एक ब्यूटी पार्लर में हुई थी। उस समय उसने खुद को हिंदू नाम से परिचित कराया था और इसी झूठी पहचान के आधार पर एक फर्जी पहचान पत्र भी बनवाया था।
घटना की जानकारी मिलने पर युवती के परिजन भी थाने पहुंचे। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवती को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। अधिकारियों के अनुसार युवक से यह पता लगाया जा रहा है कि उसने झूठी पहचान क्यों बनाई और इस फर्जी पहचान पत्र का उपयोग किन-किन स्थानों पर किया गया।
एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है। युवक से विस्तृत पूछताछ की जा रही है और प्रस्तुत दस्तावेजों को सत्यापन के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद प्रकरण में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





