होटल मालिक के कमरे से दो लाख चोरी

रुड़की। पुलिस के अनुसार, यूपी सहारनपुर के आलमपुरा निवासी माजिद ने बताया कि वह कलियर में टंकी चौक के पास शुद्ध शाकाहारी होटल चलाता है और अब्दाल शाह बस्ती में एक किराए के मकान में रहता है। बुधवार को वह और उसकी पत्नी होटल पर काम करने के लिए चले गए थे और बेटी कमरे पर थी। शाम पांच बजे बेटी भी कमरे का ताला लगाकर होटल पर उनके पास आ गई। जब वह अपने परिवार के साथ देर रात कमरे पर वापस गए तो कमरे के दरवाजे का ताला टूटा मिला। कमरे के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। अलमारी से करीब दो लाख रुपये गायब मिले। माजिद के अनुसार वह पुराने सिक्कों और नोटों को जमा करने का शौकीन हैं। उसने काफी संख्या में सिक्के और नोट जमा कर अलमारी में रखे थे। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है।