होटल के रिसेप्शनिस्ट को पीटा, मुकदमा दर्ज

काशीपुर(आरएनएस)।  खाने के ऑर्डर में देरी होने पर तीन युवकों ने होटल के रिसेप्शनिस्ट को बुरी तरह पीट दिया। आरोप है कि हमलावरों ने उसे गिरा-गिरा कर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। होटल के स्टाफ ने दो हमलावरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में बरखेड़ा पांडे निवासी पीयुष कुमार ने कहा है कि उसका तहेरा भाई नीतिश कुमार एक होटल में काम करता है। 6 फरवरी को नीतीश होटल में नाइट डयूटी पर था। रात्रि लगभग साढ़े 11 बजे मधुवन पीरूमदारा रामनगर जिला नैनीताल निवासी करन सिंह बिष्ट पुत्र लक्ष्मण सिंह व दुर्गा कालोनी निवासी सौरभ दिवाकर निवासी दुर्गा बस्ती व उसके साथी खाना खाने के लिए होटल में आए। खाने की व्यवस्था में कुछ देरी होने के कारण इन लोगों ने कैश काउटर पर बैठे उसके भाई नीतिश को गंदी- गंदी गाली देते हुए मारपीट करने लगे। हमलावरों ने उसके भाई को होटल के बाहर गिरा गिरा कर मारा। शोर शराबे की आवाज सुन कर वह और होटल के स्टाफ पीयूष, सौरभ चौहान अजय बाहर आये। जिस पर हमलावर मोटर साईकिल लेकर भागने लगे। इनमें से दो युवकों को मौके पर पकड़ लिया। इस पूरी घटना की रिर्कोडिग कैमरे में हो गई। थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version