साइबर ठगों ने पुलिस कर्मी की पत्नी से ठगे 99 हजार

काशीपुर।  साइबर ठगों ने एक पुलिसकर्मी की पत्नी के खाते से 99 हजार रुपये उड़ा लिए। मौ.कवि नगर, निवासी उर्मिला पत्नी अवधेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 7 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपके पति जो पुलिस में है उनसे हमारी बात हो गयी है। आपके खाते में आरडी के 25 हजार रुपये भेजे गये हैं, चेक कर लो। जब उन्होंने चेक करने के लिए मैसेज खोला तो फोन करने वाले ने उनसे कहा कि आपके मोबाइल पर चार नंबर आये होंगे, आप मुझे बता दीजिए, मैं आपका पैसा कंर्फम कर देता हूं। उन्होंने नंबर बता दिया जिसके बाद उनके खाते से पैसे कटने शुरू हो गये। उर्मिला ने बताया कि जब तक वह फोन काटती तब तक उनके खाते से 99,002 रुपये निकल चुके थे। उन्होंने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई भूपाल राम को सौंपी है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version