होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, होटल मालिक समेत आठ गिरफ्तार

रुद्रपुर। उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में पुलिस ने एक होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ कर होटल मालिक समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सितारगंज के झुनझुना होटल में अनैतिक देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद उधमसिंह नगर के वरष्ठि पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दलीप सिंह कुंवर के नर्दिेश पर मानव तस्करी निरोधक बल (एएचटीयू) की प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया। टीम ने होटल में छापा मारकर देह व्यापार में शामिल तीन युवक तथा युवतियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि दल को होटल में कई खामियां भी मिली है। होटल में न तो सीसीटीवी कैमरे लगे थे और न ही ठहरने वालों के पहचान पत्र व रजिस्ट्रर में नाम पता दर्ज किये गये थे। पुलिस ने होटल मालिक कृष्ण कुमार अग्रवाल समेत कुल आठ लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जिनमें चार महिलायें शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।