19/12/2020
होटल कर्मचारी की सीढिय़ों से गिरकर मौत

नैनीताल। नगर के माल रोड स्थित एक होटल में कार्यरत कर्मचारी की शुक्रवार देर रात सीढिय़ों से गिरने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ब्रेसाइड कंपाउंड निवासी बालकृष्ण (59) शुक्रवार देर रात मालरोड स्थित एक होटल से काम खत्म कर घर जा रहे थे। सात नबंर रामलीला ग्राउंड के पास पहुंचने पर सीढिय़ों में चढऩे के दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया। इससे वह सीढ़ी से गिर गए और उनके सिर में पीछे से चोट आ गई। गिरने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग व परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्हें तत्काल बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसआई हरीश सिंह ने बताया कि पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।