होटल कर्मी लापता, गुमशुदगी दर्ज

रुड़की। संदिग्ध परिस्थितियों में होटल कर्मी लापता हो गया। पत्नी की ओर से गुमशुदगी दर्ज करायी गयी है। अमित कुमार (31) पुत्र कुंवर लाल निवासी गांव सिल्ला ब्राहमण पोस्ट पठालीधार रुद्रप्रयाग हाल राज विहार कॉलोनी ढंडेरा 18 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने अपने स्तर से अमित की काफी तलाश की। लेकिन अमित का कही कुछ पता नहीं चल पाया। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर अमित की तलाश शुरू कर दी गयी है। फोन नम्बर की आखिरी लोकेशन को देखा जा रहा है।


Exit mobile version