सत्यापन नहीं कराने पर सौ मकान मालिकों के चालान

रुड़की(आरएनएस)।   पुलिस ने किराएदारों के सत्यापन नहीं कराने पर मकान मालिकों के चालान किए गए है। अभियान में 170 किराएदारों के सत्यापन किए गए। जबकि सौ मकान मालिकों के चालान किए। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी के नेतृत्व में मक्खनपुर, रायपुर, चांद कॉलोनी और चौली शाहबुद्दीनपुर में सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस ने 170 किराएदारों का सत्यापन किया। जबकि 95 मकान स्वामियों के 10-10 हजार और 5 मकान मालिकों के 5-5 के चालान किए है। वही दूसरी ओर पुलिस एक्ट में भी 15 लोगों पर 3750 रुपये का जुर्माना लगाया गया।


Exit mobile version