हॉस्टल के छात्र के साथ मारपीट के विरोध में भड़के छात्र

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास परिसर में छात्रावास में रहने वाले एक छात्र के साथ गुरुवार देर रात छात्रावास में घुसकर मारपीट किए जाने के विरोध में छात्रों ने गहरा आक्रोश जताया। विरोध स्वरूप छात्रों ने रात 12 बजे से चौरास परिसर में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी शुरू कर दी। शुक्रवार को आक्रोशित छात्रों ने चौरास परिसर के दोनों मुख्य प्रवेश द्वारों को बंद कर किसी को भी परिसर के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। छात्रों ने कहा कि जब दोषियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं हो जाता है और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता है उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। चौरास परिसर के श्रीदेव सुमन छात्रावास के केयर पर्सन(सीपी) व एमबीए के छात्र युगल किशोर ने कीर्तिनगर थाने में दी गई तहरीर में समूह में छात्रावास में घुसे युवकों पर मारपीट सहित गंभीर आरोप लगाए हैं। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। रात को हुई इस घटना के बाद मुख्य नियंता, मुख्य छात्रावास अधीक्षक व कोतवाली कीर्तिनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन आक्रोशित छात्र नहीं माने। कहा समूह में छात्रावास में घुसे युवक मारपीट करते हुए नवल किशोर को खींचकर बाहर ले गए। कहा वह नवल को कार में जबरन डालकर अपहरण का प्रयास कर रहे थे। लेकिन शोर सुनकर छात्रावास के अन्य छात्र भी एकत्र हो गए। जिसके बाद उन्होंने नवल को छोड़ दिया। शुक्रवार सुबह छात्रों ने परिसर के मुख्य अन्य गेटों पर तालाबंदी कर प्रदर्शन शुरू किया। छात्रों ने कहा कि छात्रावास में रात 9 बजे बाद आना-जाना प्रतिबंधित है। इस दौरान छात्रावास के गेट पर कोई सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं था। जबकि परिसर के मुख्य गेट पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं। ऐसे में युवक कैसे परिसर के छात्रावास में घुस गए। विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्राओं ने भी इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। मौके पर पहुंचे परिसर निदेशक प्रो. सीएम शर्मा ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन छात्रों ने प्रदर्शन जारी रखा। मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दीपक कुमार ने कहा कि आक्रोशित छात्रों ने केस दर्ज होने के बाद पौने पांच बजे के करीब मुख्य गेट खोला।