
ऋषिकेश(आरएनएस)। देहरादून रोड स्थित पेनेशिया हॉस्पिटल के निदेशक ने एक शख्स पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। पीड़ित ने रकम नहीं देने पर धक्का-मुक्की कर धमकी देने की शिकायत पुलिस को दी है, जिसपर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक पेनेशिया हॉस्पिटल के निदेशक शुभम चंदेल ने तहरीर दी। बताया कि अरविंद हटवाल नामक व्यक्ति सालभर पहले हॉस्पिटल में सामाजिक कार्यकर्ता बनकर आया। कभी मदद तो कभी शादी के नाम पर दस से पांच हजार रुपये लिए। इसी साल फरवरी में 25 हजार रुपये नगद की डिमांड की। मना करने पर हॉस्पिटल प्रबंधन को धमकियां देनी शुरू कर दीं। मार्च में नटराज चौक पर वाहन रुकवाते हुए अन्य लोगों के साथ मिलकर आरोपी ने धक्का-मुक्की की। गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने बताया कि रकम नहीं देने पर हॉस्पिटल को बदनाम करने की बात भी कही, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार अस्पताल को बदनाम भी किया। नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अरविंद हटवाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।





